उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो किसानों की मौत हो गई. दोनों अपनी फसल बेचने साइकिल से मंडी जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उनको रौंद दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदली पुरवा निवासी संतोष पुत्र हरिशंकर साइकिल से सेम की फलियां बोरी में भरकर बेचने आरोल की मंडी जा रहा था. उसके साथ एक अन्य साइकिल से गांव का ही संतराम बोरी में मिर्च की फसल बेचने जा रहा था. दोनों अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे रोड पर चढ़े ही थे कि गांव गहर पुरवा के पास पहुंचते ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में संतराम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संतोष ने बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर दम तोड़ दिया.