उन्नाव: जिले में आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया. आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद के पास बस पर पड़े गिरने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया.
उन्नाव में आंधी-तूफान का कहर, बस पर पेड़ गिरने से 2 की मौत - बस पर पेड़ गिरने से दो की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आंधी-तूफान से एक बस पर पेड़ गिर गया. हादसे में दो लोगों की बस में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्कयू ऑपरेशन कर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
दुर्घटनास्थल पर जमा भीड़.
जानें कैसे हुआ हादसा
- शाम को आए आंधी-तूफान के कहर में दो लोगों की जान चली गई.
- आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद के पास एक बस पर पेड़ गिर गया.
- बस में सवार दो लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई.
- हादसे में करीब 12 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं.
- सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.
- पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया.
- पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है.
- हादसे के बाद सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.