उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में रफ्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसे में दो की मौत - बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित बिल्हौर बाईपास पर किसी अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Mar 14, 2022, 5:33 PM IST

उन्नाव: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित बिल्हौर बाईपास पर किसी अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उन दोनों की शिनाख्त हेमनाथ और नवनीत के रुप में हुई है.

आपको बता दें कि, उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुलासी खेड़ा गांव के रहने वाले हेमनाथ वाह नवनीत किसी काम से बांगरमऊ आ रहे थे, तभी बांगरमऊ नानामऊ रोड पर स्थित बिल्हौर बाईपास पर किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बाइक पर सवार हेमनाथ और नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गए.

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र

इसे भी पढ़ेंःसड़क हादसे में दो की मौत, एक महिला गम्भीर रूप से घायल

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के पास से बरामद हुए कागजों और मोबाइल की मदद से परिजनों को सूचना दी. बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details