उन्नावःजिले में स्थित किंग्स इंटरनेशनल लेदर लिमिटेड कंपनी में सेफ्टी टैंक साफ करने उतरे दो श्रमिक जहरीली गैस की चपेट में आने से अचेत होकर गिर गए. सुपरवाइजर दोनों श्रमिकों को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां तैनात डॉक्यरों ने दोनों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
दो श्रमिकों की मौत
- मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के किंग्स इंटरनेशनल लेदर लिमिटेड कंपनी का है.
- कंपनी में जिले के अजगैन थाना क्षेत्र का रहने वाले अनिल और माखी थाना क्षेत्र का रहने वाला अनिल श्रमिक थे.
- गुरुवार सुबह दही चौकी फैक्ट्री में सेफ्टी टैंक साफ करने के लिए अनिल(अजगैन) उतरा था.
- इसी दौरान टैंक में जहरीली गैस होने से वह अचेत होकर गिर गया.
- यह देख अनिल (माखी) उसे बचाने के लिए टैंक के अंदर उतर गया.
- टैंक में उतरते ही उसका भी दम घुटने लगा और वह भी अचेत होकर गिर गया.
- सुपरवाइजर श्याम प्रकाश पांडेय दोनों श्रमिकों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
- इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने दोनों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- वहीं मृतक के परिजनों ने प्रबंधतंत्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है.