उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः किंग्स इंटरनेशनल लेदर कंपनी में दो श्रमिकों की मौत, जहरीली गैस बनी वजह - जहरीली गैस से दो श्रमिकों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में स्थित किंग्स इंटरनेशनल लेदर लिमिटेड कंपनी में सेफ्टी टैंक को साफ करने उतरे दो श्रमिक जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

किंग्स इंटरनेशनल लेदर लिमिटेड कंपनी में दो श्रमिकों की मौत.

By

Published : Nov 21, 2019, 10:28 PM IST

उन्नावःजिले में स्थित किंग्स इंटरनेशनल लेदर लिमिटेड कंपनी में सेफ्टी टैंक साफ करने उतरे दो श्रमिक जहरीली गैस की चपेट में आने से अचेत होकर गिर गए. सुपरवाइजर दोनों श्रमिकों को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां तैनात डॉक्यरों ने दोनों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

किंग्स इंटरनेशनल लेदर लिमिटेड कंपनी में दो श्रमिकों की मौत.

दो श्रमिकों की मौत

  • मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के किंग्स इंटरनेशनल लेदर लिमिटेड कंपनी का है.
  • कंपनी में जिले के अजगैन थाना क्षेत्र का रहने वाले अनिल और माखी थाना क्षेत्र का रहने वाला अनिल श्रमिक थे.
  • गुरुवार सुबह दही चौकी फैक्ट्री में सेफ्टी टैंक साफ करने के लिए अनिल(अजगैन) उतरा था.
  • इसी दौरान टैंक में जहरीली गैस होने से वह अचेत होकर गिर गया.
  • यह देख अनिल (माखी) उसे बचाने के लिए टैंक के अंदर उतर गया.
  • टैंक में उतरते ही उसका भी दम घुटने लगा और वह भी अचेत होकर गिर गया.
  • सुपरवाइजर श्याम प्रकाश पांडेय दोनों श्रमिकों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
  • इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने दोनों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया.
  • पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • वहीं मृतक के परिजनों ने प्रबंधतंत्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: पिपराइच चीनी मिल में मजदूरों का हंगामा, परिसर में किया जोरदार प्रदर्शन

किंग्स इंटरनेशनल लेदर फैक्ट्री में दो श्रमिकों की मौत हो गई. फैक्ट्री मालिक ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे का आश्वासन दिया है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-वी.के. पांडेय, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details