उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्सप्रेस वे पर दिखा रफ्तार का कहर, दो की मौत, तीन घायल... - Accident News

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई. हादसे में कार सवार पांच लोगों में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हैं.

dfg
एक्सप्रेस वे पर दिखा रफ्तार का कहर, दो की मौत, तीन घायल...

By

Published : Feb 11, 2022, 10:07 PM IST

उन्नावःलखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हटा मुजावर थाना क्षेत्र में कन्नौज जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई. हादसे में कार सवार पांच लोगों में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हैं.

शुक्रवार देर शाम उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से कन्नौज जा रही एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर दूसरी लाइन में चली गई. कार डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई. दूसरी साइड से आ रही एक कार बोलेरो से टकरा गई. उस कार में सवार एक युवक के घायल होने की सूचना मिली पुलिस के पहुंचने से पहले वह युवक दूसरी कार से लखनऊ चला गया. हादसे में बोलेरो सवार जीतेंद्र व जयचंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची बेहटा मुजावर पुलिस व यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने घायलों को एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सवार मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है जैसे ही परिजन आएंगे आगे की विधिक कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details