उन्नाव: शहर से सटे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार को एक बड़ा हो गया. एक सत्संग में शामिल होने के लिए हरियाणा से लखनऊ जा रहे कार सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चालक को नींद आने से कार एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. कार में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर हाइवे से गुजर रहे यात्रियों ने पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम ने कार में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला.
वहीं मौके पर पहुंची बेहटामुजावर पुलिस ने घायलों को बांगरमउ सीएचसी में भर्ती कराया था. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि आज सोमवार को हरियाणा से लखनऊ जा रहे कार सवार दुर्घटना के शिकार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक कारसवार सत्संग के लिए राधास्वामी आश्रम जा रहे थे. इस दौरान चालक को अचानक झपकी आ जाने से आगरा एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से कार टकरा जाने के कारण पलट गई. ये सभी कार सवार हरियाणा के करनाल जिले के अंतर्गत घरौण्डा थाने के खेरा-खेड़ी के रहने वाले थे.