उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: ट्रांसफार्मर फटने से दो लोग झुलसे, हालत गंभीर - unnao news

उन्नाव में तेज आंधी के चलते 11 हजार वोल्ट का तार ट्रांसफार्मर पर गिर गया. इसके बाद गर्मी बढ़ने से ट्रांसफार्मर फट गया. वहीं ट्रांसफार्मर के तेल से दो लोग झुलस गए. हालत गंभीर होने के चलते दोनों को कानपुर रेफर कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले में घायलों के परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ट्रांसफार्मर फटने से दो लोग झुलसे.

By

Published : May 14, 2019, 11:44 AM IST

उन्नाव: जिले में ट्रांसफार्मर फटने से मोटरसाइकिल सवार दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया. यहां से दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया. तेज आंधी आने के बाद 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर ट्रांसफार्मर पर गिर गया. इस कारण ट्रांसफार्मर का तापमान बढ़ने से वह फट गया. वहीं ट्रांसफार्मर से निकले तेल से दोनों झुलस गए.

ट्रांसफार्मर फटने से दो लोग झुलसे.

ट्रांसफार्मर के तेल से दो जले

  • उन्नाव में ट्रांसफार्मर पर हाई वोल्टेज तार गिरने से हुआ हादसा.
  • ट्रांसफार्मर फटने से दो लोग हुए घायल.
  • दोनों घायलों को कानपुर रेफर किया गया.
  • परिजनों ने लगाए बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप.


हमारे दोनों भाई मोटरसाइकिल से जा रहे थे. अचानक ट्रांसफार्मर फटने से दोनों झुलस गए. आंधी आने पर भी बिजली विभाग ने लाइन बंद नहीं की, जिस कारण हादसा हुआ है.

-घायलों के परिजन


दो लोग घायल अवस्था में आए थे. घायलों का फर्स्ट एड कर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है.

-विकास सचान, ईएमओ, जिला चिकित्सालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details