उन्नाव: जिले में कारों से गोमांस की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ा चौराहे के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ट्रक से टकरा गई. इनोवा सवार तीन में से 2 लोगों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.
- उन्नाव में तस्करों ने गोमांस तस्करी का नया तरीका ईजाद कर लिया है.
- इस तस्करी का खुलासा तब हुआ जब हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ा चौराहे के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ट्रक से टकरा गई.
- इनोवा के टकराने के बाद कार से भागते हुए कुछ युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
- पुलिस की जांच में कार में बोरियों से गोमांस मिला है.
- गोमांस पकड़े जाने की सूचना के बाद वहां भीड़ जुट गई.
- हसनगंज पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया और मांस के टुकड़े को जांच के लिए लैब भेज दिया है.
- पुलिस ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.