उन्नाव: जिले के बांगरमऊ इलाके में स्कूल में पढ़ा रहीं दो टीचरों को गांव के दबंगों ने पीट दिया. ये दोनों टीचर आपस में बहनें हैं. आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते गांव के दबंग अपने पूरे परिवार के साथ स्कूल में घुसे और इनदोनों टीचरों की बुरी तरह पिटाई कर दी. दोनों शिक्षिकाओं को गंभीर हालत में बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्टर ने एक शिक्षिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
शिकायत किए जाने पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.