उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे का कहर: उन्नाव में दो ट्रक टकराए, दो की मौत - उन्नाव समाचार

यूपी के उन्नाव में मंगलवार रात घने कोहरे के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जोरजार थी कि एक ट्रक गंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक को गंभीर हालत में अल्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो ट्रक आपस में टकराए
दो ट्रक आपस में टकराए

By

Published : Jan 22, 2020, 11:27 AM IST

उन्नावः जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित नानामऊ घाट पर बने गंगा पुल पर कोहरे की वजह से दो ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर तेज होने के कारण एक ट्रक गंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा. ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिनमें एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य को ग्रामीणों की मदद से निकालकर बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है.

दो ट्रक आपस में टकराए.
मंगलवार रात घने कोहरे की वजह से बिल्हौर बांगरमऊ की तरफ से आ रहे दो ट्रक एक दूसरे को नहीं देख सके. इस कारण वे आपस में टकरा गए. इसमें से एक ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गंगा नदी में जा गिरा. उस कारण ट्रक में सवार तीन लोग उस ट्रक में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं उनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को पास की सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने एक और युवक को मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि या घटना रात लगभग 1 बजे की है. ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे हुए 2 लोगों को बिल्हौर सीएससी में भर्ती कराया. वहीं एक जो मृत अवस्था में था, उसे गोताखोरों की मदद से निकाला गया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details