उन्नावः जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित नानामऊ घाट पर बने गंगा पुल पर कोहरे की वजह से दो ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर तेज होने के कारण एक ट्रक गंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा. ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिनमें एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य को ग्रामीणों की मदद से निकालकर बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है.
कोहरे का कहर: उन्नाव में दो ट्रक टकराए, दो की मौत - उन्नाव समाचार
यूपी के उन्नाव में मंगलवार रात घने कोहरे के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जोरजार थी कि एक ट्रक गंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक को गंभीर हालत में अल्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो ट्रक आपस में टकराए
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि या घटना रात लगभग 1 बजे की है. ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे हुए 2 लोगों को बिल्हौर सीएससी में भर्ती कराया. वहीं एक जो मृत अवस्था में था, उसे गोताखोरों की मदद से निकाला गया .