उन्नावः जिले के असोहा थाना क्षेत्र के समाधा गांव में एक बीस फिट गहरे बोरवेल में एक अधेड़ के साथ किशोर गिर गया. जिसे बचाने के लिए उसका भाई भी बोरवेल में उतर गया. जिससे वो बेहोश गया. ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला. जिसमें दो की मौत हो गई थी. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
लखनऊ थाना मोहनलालगंज के बिंदऊवा गांव निवासी अधेड़ रामसेवक की समाधा गांव में भूमि है. गांव स्थित बबुरिहा खबर झील के पास उनका बोरवेल भी है. इसी दरम्यान खेत पर समाधा गांव निवासी अमृतलाल का तेरह वर्षीय बेटा मुकेश और सत्तरह वर्षीय प्रह्लाद ने रामसेवक को बोरवेल में पड़ा देखा. तब मुकेश उसमें उतर गया. मुकेश के बोरवेल में उतरने पर बाहर निकालने के लिए चिल्लाने पर प्रह्लाद भी उसे बचाने के लिए उतर गए. बोरवेल में कुछ दूरी पर पहुंचने पर घबराहट होने पर प्रह्लाद भी बचाने के लिए चिल्लाने लगे. तभी आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों को घटना की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह तीनों को बाहर निकाला. बाहर निकालने पर रामसेवक व मुकेश की मौत हो चुकी थी. जबकि प्रह्लाद की हालत नाजुक होने पर उसे असोहा सीएचसी पर भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.