उन्नाव: जनपद के थाना बिहार में रेप पीड़िता को जिन्दा जलाने की घटना को लेकर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए उन्होंने बीट के दोनों दारोगा और चारों सिपाही समेत थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है.
उन्नाव कांड: एसपी ने की कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत दो दारोगा और चार सिपाही हुए निलंबित
यूपी के उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में थानाध्यक्ष, दो दारोगा और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है.
एसपी ने की कार्रवाई.
दारोगा और सिपाही निलंबित
निलंबित किए जाने वालों में थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी सहित दारोगा अरविन्द सिंह रघुवंशी, दारोगा श्रीराम तिवारी, सिपाही अब्दुल, सिपाही पंकज यादव, सिपाही मनोज और सिपाही संदीप कुमार शामिल हैं.
इलाज के दौरान हो गई थी मौत
बता दें कि रेप पीड़िता का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके पार्थिव शरीर को शनिवार को उसके पैतृक गांव लाया गया था.