उन्नाव: जिले में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कंपनी की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां गुरुवार की शाम कंपनी द्वारा सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की जानकारी पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
बीघापुर थाना क्षेत्र में स्थित अटवट गांव के पास से गंगा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है. इस मार्ग के निर्माण के लिए कंपनी ने सड़क किनारे गड्ढों की खुदाई करवाई थी. गुरुवार की शाम को अटवट गांव निवासी शिवम (7) और मयंक (9) खेलते-खेलते सड़क किनारे गड्ढे की तरफ चले गए और अंदर घुस गए. दोनों मासूम बच्चों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं था. जिससे गड्ढे की गहराई में जाने से दोनों बच्चे डूबने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों मासूम बच्चों को गड्ढे से निकलवाया. लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बच्चों की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.
Unnao News: गंगा एक्सप्रेसवे के सड़क किनारे बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत - drowning in roadside pit of Ganga Expressway
उन्नाव जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे के सड़क किनारे बने गड्ढे में 2 मासूम बच्चे डूब गए. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
Children drowned in pit in Unnao
बीघापुर सीओ विजय आनंद ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे खुदे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें- अयोध्या के सरयू घाट का होगा कायाकल्प, साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर कराए जाएंगे कार्य