उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में दरवाजे का छज्जा गिरने सो दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र

उन्नाव में जर्जर छज्जा गिरने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों बच्चों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों ही बच्चों की मौत हो गई.

उन्नाव
उन्नाव

By

Published : May 23, 2023, 3:39 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवल में मंगलवार के बड़ा हादसा हो गया. यहां दरवाजे का जर्जर छज्जा गिरने से दो बच्चे घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में उन्नाव के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया. साथ ही दूसरे को कानपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दूसरे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र नेवल निवासी सुंदरलाल का मुख्य द्वार का छज्जा काफी अरसे से जर्जर है. मंगलवार की सुबह 7 बजे पड़ोसी हरीश का 9 वर्षीय पुत्र गौरव तथा मोहम्मद शमी का 3 वर्षीय पुत्र अफजल कई अन्य बच्चों के साथ दरवाजे के पास खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक जर्जर छज्जा दोनों बच्चों के ऊपर गिर गया. वहां खेल रहे अन्य बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

स्थानिय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बच्चों को मलबा हटाकर बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में दोनों ही बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान गौरव को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल अफजल को हायर सेंटर कानपुर रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान अफजल की भी मौत हो गई. दोनों बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही बच्चों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर उप जिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर और तहसीलदार दिलीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को हरसंभव करने की बात कही.

यह भी पढ़ें- Murder in Mathura: शादी समारोह में दोस्त की गोली मारकर हत्या, छोटी सी बात पर हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details