उन्नावः जिले के सदर कोतवाली इलाके में तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. ये घटना तालिब सराय मोहल्ले की है. जहां पर खुदे तालाब में जो बच्चे नहाने गए थे. इसी दौरान उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा. लेकिन परिजनों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
दो बच्चों की डूबने से मौत
वहीं परिजनों को जब पता चला कि बच्चे पानी में डूब गए हैं तो उन्होंने प्लांट में भरे पानी से दोनों को बाहर निकाला. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. आपको बता दें किसदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहल्ला तालिब सराय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब दो बच्चों के गायब होने की सूचना मिली. वहीं परिजनों ने जब बच्चों को ढूंढना शुरू किया तो बच्चों के कपड़े पास में स्थित एक तालाब के पास पड़े दिखे तो परिजन तालाब में उतर कर तलाश की तो दोनों बच्चे उसी तालाब में डूबे पाए गए. वहीं परिजनों ने दोनों बच्चों के शव को बाहर निकालकर अपने-अपने घर ले गए.