उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: दो बच्चों की गला रेत कर नृशंस हत्या, मचा हड़कंप - उन्नाव न्यूज

उन्नाव जिले में दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने लूट के बाद वारदात को अंजाम दिया. वहीं घटना के बाद एसपी सहित तीन थानों की फोर्स जांच-पड़ताल में जुटी है.

लूट के दौरान रेता गया दोनों मासूमों का गला.

By

Published : Apr 1, 2019, 8:25 PM IST

उन्नाव: गंगाघाट कोतवालीक्षेत्र के ऋषिनगर में रहने वाले एक परिवार के दो बच्चों की लूट के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इसनृशंस हत्या से मोहल्ले में हड़ंकप मचा हुआ है.वहीं मृतक मासूमों के परिजनोंका रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस औरअन्य टीमें जांच-पड़ताल कररही हैं.

जानकारी देते संवाददाता

दरअसल उन्नाव जिलेमें दिनदहाड़े हुए डबल मर्डरसे हड़कंप मच गया. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ऋषिनगर मोहल्ले में रहने वाले पवन मिश्रा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं. पवन प्राइवेट नौकरी करते हैं.सोमवार सुबह पवन केड्यूटी चले जाने के बाद घर पर पत्नी मीनू और दो बच्चे 14 वर्षीय अंशिका और सात वर्षीय राघव अकेले थे. इस दौरानमीनू घर पर बच्चों को अकेला छोड़कर बाजार से समान लेने चली जाती है, जब मीनू घर लौटीतो घर की स्थिति देखकर दंग रह गई. कमरे में दोनों बच्चों के शव पलंग पर पड़े हुए थे. दोनों बच्चों की गला रेत कर हत्या की गई थी. घर का सामान बिखरा पड़ाथा.बक्शा भी खुला हुआ था.

मीनू ने घर से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू किया तो पूरे मोहल्ले वासी इकट्ठा हो गए. वारदात की जानकारी होने परलोगों नेआनन-फानन मेंपुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ सिटी सहित तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. डाग स्क्वायड टीम भी जांच में जुटी है. घटना के बाद से मृतक बच्चों की मां मीनू कारो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details