उन्नाव: अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर - unnao news
रविवार रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार हाईवे पर किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में एक ही परिवार को दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
उन्नाव सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत.
उन्नाव:अचलगंज बाईपास पर रविवार रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने हाईवे पर किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई. वहीं परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया.
- घटना अचलगंज बाईपास के पास देर हुई.
- कार में सवार उन्नाव के आवास विकास निवासी सतीश जायसवाल और उनके भाई राजेश जयसवाल की मौके पर मौत हो गई.
- किसी शादी समारोह में शिरकत करने गया था परिवार.
- समारोह से वापस आते समय बाईपास पर यह दर्दनाक हादसा हो गया.