उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: बकरी चराने गए दो लड़कों की तालाब में डूबने से मौत - unnao police

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में माखी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव देने से मना कर दिया.

तालाब में डूबने से लड़कों की मौत.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:39 PM IST

उन्नाव:बुधवार को जिले के माखी थाना क्षेत्र में खदान की तालाब में दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों के डूबने की सूचना से गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची माखी पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने शव को तब तक सौंपने से इनकार कर दिया जब तक कोई बड़ा अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं आता.

तालाब में डूबने से लड़कों की मौत हो गई.

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में स्थित थाना गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब बकरी चराने गए दोलड़के तालाब में डूब गए. यह घटना उस समय हुई जब खदान किए गए तालाब के पास से एक लड़का जीसान गुजर रहा था, तभी वह फिसल कर तालाब में चला गया, जिसको देखकर दूसरे लड़के साहिल ने अपने साथी को बचाने नीचे तालाब में उतरा, तो वह भी डूबने लगा. इससे उसकी भी डूबने से मौत हो गई.

पढ़ें-उन्नाव: CMO ने नवाबगंज CHC का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर मिले नदारद


वहीं पास में ही भैंस चरा रहे सियाराम नाम के युवक ने लड़कों को तालाब से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक लड़कों के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से मना कर दिया है. परिजनों की मांग है कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधी मौके पर नहीं आता है तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details