उन्नाव: आबकारी आयुक्त प्रवीण कुमार की सूचना पर एक ठेके पर छापेमारी हुई. यहां सेल्समैन शराब में पानी मिलाकर बेच रहा था. वहीं छापेमारी में दुकान से अवैध क्यूआर कोड और ढक्कन भी बरामद हुए. आबकारी अपर आयुक्त ने सेल्समैन और ठेकेदार को गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया. ठेके के लाइसेंस के निरस्तीकरण कार्रवाई शुरू कर दी गयी.
होली के त्योहार को लेकर उन्नाव में आबकारी विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. सूचना मिली थी कि उन्नाव के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में देसी शराब की दुकान में सेल्समैन शराब में पानी मिलाकर बेच रहा है. आबकारी आयुक्त अरविंद कुमार ने सेल्समैन को रंगे हाथों शराब में पानी मिलाते पकड़ लिया. जब ठेके की तलाशी ली गई, तो वहां से 21 पव्वे मिलावटी शराब और बड़ी मात्रा में क्यूआर कोड और पव्वों पर लगाए जाने वाले ढक्कन भी मिले.