उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, दो लाख बरामद - उन्नाव ताजा खबर

यूपी के उन्नाव में रायपुरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो लाख रुपये और कई मोबाइल बरामद किए हैं.

पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 2:09 PM IST

उन्नाव:आईपीएल शुरू होते ही शहर भर के सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार जनपद में छापेमारी करती दिखाई दे रही है. आए दिन शहर में एक के बाद एक सट्टेबाजों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डाल रही है. गुरुवार को भी इसी कड़ी में रायपुरवा थाना क्षेत्र के चाचा नेहरू अस्पताल के पास से मुखबिर की सूचना पर 2 सट्टेबाजों को दो लाख रुपयों और कई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

कानपुर के कुछ बड़े सट्टा कारोबारी नेपाल से बैठकर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अपना नेटवर्क फैला कर बैठे है. हाल ही में पुलिस ने नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी करके 6 युवकों को गिरफ्तार कर 90 लाख के ऊपर की रकम के साथ नोट गिनने की मशीन मौके से बरामद की थी. जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर प्रतिन्दर सिंह के आदेशानुसार शहर भर में सट्टेबाजों को पकड़ने की मुहिम जारी है.

इससे पहले भी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कई सट्टेबाजों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को भी मुखबिर की सूचना पर 2 सट्टेबाजों को दो लाख रुपयों समेत गिरफ्तार किया गया है. वहीं सीओ अकमल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों सट्टेबाज शुक्लागंज उन्नाव के रहने वाले हैं. जो पिछले 7 सालों से सट्टे का काला कारोबार चला रहे हैं. उचित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details