उन्नाव:जिले के औरास थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को लखनऊ के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पैसे न मिलने पर प्रॉपर्टी डीलर ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया था.
उन्नाव: पैसों के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने रची थी हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार - प्रॉपर्टी डीलर ने रची हत्या की साजिश
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बीती 19 जुलाई को हुए हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.
जानिए पूरा मामला
- उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ के मलिहाबाद इलाके का रहने वाले आमिर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
- पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो घटना का पर्दाफाश हुआ.
परिजनों से पूछताछ और सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरा मामला रुपये की लेनदेन को लेकर था. घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है.
-माधव प्रसाद, एसपी, उन्नाव