उन्नावः जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र स्थित ट्रांस गंगा सिटी पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. दरअसल यह विरोध प्रदर्शन अधिग्रहित की गई जमीन को लेकर किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने उग्र हुए किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें एक अधमरे किसान पर लाठी चार्ज का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो के जरिए कई ट्विटर यूजर्स ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अधमरे किसान पर लाठी चार्ज का सच
मंगलवार को जिले की पुलिस ने एक वीडियो ट्विट कर मामले की सच्चाई को सबके सामने पेश किया. जिले में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक अधमरे किसान पर लाठी चार्ज का वीडियो प्रकाश में आया था, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.