उन्नाव: जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बने मकानों से एक तेज रफ्तार ट्रक टकराता हुआ निकल गया. वहीं इससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर पहुंची आसीवन पुलिस ने चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है.
उन्नाव: तेज रफ्तार ट्रक ने कई घरों में मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार - उन्नाव समाचार
उन्नाव में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर कई घरों से टकराते हुए निकल गया. पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कई घरों में टक्कर,.
बांगरमऊ से लखनऊ की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने मकानों से टकरा गया. इस टक्कर से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. किसी भी व्यक्ति के बाहर न होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर पहुंची आसीवन पुलिस ने ट्रक सहित ट्रक चालक व हेल्पर को हिरासत में ले लिया. ट्रक में बिस्किट भरे हुए थे.
इसे भी पढ़ें:- अनुराग ठाकुर ने चुनावी रैली में विवादित नारा लगवाया
Last Updated : Jan 28, 2020, 12:10 PM IST