उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसा कंटेनर, चालक की मौत - ट्रक में घुसा कंटेन

उन्नाव में कंटेनर चालक दूध के कैरेट लादकर कासगंज से लखनऊ जा रहा था. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव सिरधरपुर के निकट किन्ही परिस्थितियों में गाड़ी अनियंत्रित होकर मार्ग पर खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई.

etv bharat
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसा कंटेनर,

By

Published : Jul 17, 2022, 5:18 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ क्षेत्र के आगरा लखनऊ- एक्सप्रेस वे पर रविवार को एक दूध वाहन पीछे से खड़े ट्रक में घुस गया. इस हादसे में चालक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान रवि कुमार (30) पुत्र चरण सिंह के रुप में हुई है. वह जनपद एटा के नगला घड़ी (District Etah's Nagla ghadi) इलाके का रहने वाला था.

इसे भी पढ़ेंःAgra: बस-बाइक की जोरदार टक्कर, बैंक कर्मी सहित दो की मौत

बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक दूध के कैरेट लादकर कासगंज से लखनऊ जा रहा था तभी रविवार के तड़के बांगरमऊ क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव सिरधरपुर के निकट किन्ही परिस्थितियों में गाड़ी अनियंत्रित होकर मार्ग पर खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई. जिससे चालक स्टेयरिंग के बीच फंसकर बुरी तरह लहूलुहान हो गया. घटना की सूचना पर यूपीडा रेस्क्यू टीम (Upeda Rescue Team) ने काफी मशक्कत के बाद उसे वाहन से निकालकर बांगरमऊ के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल (Community Health Center Hospital of Bangarmau) ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details