उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र में कोहरे की वजह से एक युवक की मौत हो गई. मोड़ पर ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया. ट्रक पलटने से ट्रक चालक नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और परिजनों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
थाना खुर्जा (बुलन्दशहर) का रहने वाला कदीर ट्रक चलाता था. सुभानी खेड़ा पुलिया के पास कोहरे के कारण वह मोड़ समझ नहीं पाया. इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. ट्रक पलट जाने से चालक ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.