उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ट्रक, चालक की मौत - उन्नाव

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कोहरे की वजह से एक मोड़ पर ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से चालक उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
ट्रक पलटने से चालक की मौत.

By

Published : Jan 13, 2020, 11:26 PM IST

उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र में कोहरे की वजह से एक युवक की मौत हो गई. मोड़ पर ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया. ट्रक पलटने से ट्रक चालक नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और परिजनों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

ट्रक पलटने से चालक की मौत.

थाना खुर्जा (बुलन्दशहर) का रहने वाला कदीर ट्रक चलाता था. सुभानी खेड़ा पुलिया के पास कोहरे के कारण वह मोड़ समझ नहीं पाया. इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. ट्रक पलट जाने से चालक ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज बस हादसा: अखिलेश यादव ने घायलों से की मुलाकात, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे फंसे ट्रक चालक के शव को बाहर निकाला. परिजनों को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक सिकन्दराबाद से लखनऊ जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details