उन्नाव: मौरांवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. जिससे टेंपो चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए.मौके पर पहुंचे मौरावा थाना इंचार्ज ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टेंपो चालक संतोष बाजपेई उर्फ पम्मी बाजपेई (50) बिहार टेंपो अड्डे से सवारियां भरकर मौरावां आ रहा था. बसहा तिराहे के निकट इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में सीधे टक्कर मार दी. जिससे टेंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. टेंपो में बैठी 8 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई.
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची मौरावां पुलिस ने घायल पारुल (25) निवासी भदनांग पुरवा, राकेश (25) निवासी कौवा गढ़ी पुरवा, सतेंद्र (21), अमन (24), अनिल (30) निवासी मोहन लाल खेड़ा मौरावां, अरविंद (21) निवासी गोकुलपुर असोहा, उर्मिला (20), गंगा देवी(60) निवासी घसिलावन खेड़ा मौरावां, किरन पत्नी ओम प्रकाश को एंबुलेंस से सीएचसी मौरावां भिजवाया. जहां चिकत्सकों ने हालत गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.