उन्नाव:जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में छेड़खानी से परेशान इंटर की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने छात्रा को कानपुर के बिठूर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
बताया जा रहा है कि सफीपुर कोतवाली के अंतर्गत परियर चौकी क्षेत्र में रहने वाली छात्रा सुबह 9 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान रास्ते में गांव के ही लव कुश ने उसके साथ छेड़खानी की. इसके बाद छात्रा घर लौट गई और परिजनों को घटना की जानकारी दी. छात्रा की मां ने लव कुश को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अभद्रता करने लगा. इससे आहत होकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की.