उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, परिवारों को किया गया सम्मानित - पुलवामा अटैक बरसी

14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले को आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर यूपी के उन्नाव में हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित किया गया.

etv bharat
पुलवामा हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.

By

Published : Feb 14, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 7:57 PM IST

उन्नाव: पुलवामा हमले की बरसी के मौके पर जिले के शहीद हुए अजीत कुमार आजाद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही वीर गति प्राप्त सैनिकों के परिवारों को डीएम-एसपी ने सम्मानित किया.

पुलवामा हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.

इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने शहीद अजीत कुमार आजाद को याद करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि आने वाली पीढ़ी उनके उन विचारों को समझे. जिनके लिए उन्होंने अपने देश के लिए प्राणों का त्याग किया.

यह भी पढ़ें:राम मंदिर ट्रस्ट में अयोध्या के प्रमुख संतों को स्थान न देना उनका अपमान: शिवपाल सिंह यादव

वहीं, डीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि एक ऐसा जवान जिसने अपने जिंदगी का बलिदान दिया है. अपने पीछे परिवार छोड़ गया. हम उनकी पूर्ति नहीं कर सकते, लेकिन हम उनके परिजनों के साथ हमेशा खड़े हैं और उनके सुख-दुख में हमेशा सहयोग के लिए खड़े रहेंगे.

Last Updated : Feb 14, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details