उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जातिगत जनगणना पर परिवहन विभाग के मंत्री दयाशंकर सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य का किया समर्थन, जानें क्या कहा - Caste Census

उन्नाव पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान जातिगत जनगणना वाले बयान का समर्थन किया है. कहा कि वह भी जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं.

उन्नाव में मीडिया से बात करते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह.
उन्नाव में मीडिया से बात करते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह.

By

Published : Feb 6, 2023, 9:04 PM IST

उन्नाव में मीडिया से बात करते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह.

उन्नाव:परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्नाव पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं. केशव प्रसाद मौर्य उनके नेता हैं. वह जो भी कहेंगे, उनकी बात का सम्मान रहेगा और हम भी उनकी बात के साथ रहेंगे.

उन्नाव में सोमवार को एक सरकारी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विपक्षी पार्टियों की मांग को समर्थन देते हुए कहा कि वह भी जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं. आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव में एक चौपाल को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना के पक्ष में बात कही थी. उनकी ही बात का समर्थन करते हुए यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि वह भी जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बना रहे हैं कि वह जातिगत जनगणना करवाएं जिससे दबे कुचले लोगों की संख्या पता चल सके और जो भी लाभ दिया जाता है जाति के आधार पर दिया जाए. ऐसे में जब पक्ष व विपक्ष के नेताओं के स्वर एक होंगे तो कहीं न कहीं जिस पार्टी की प्रदेश में सरकार होगी उसके लिए मुश्किल खड़ी होना तय है.

आपको बता दें अखिलेश यादव ने कहा है कि वह जातिगत जनगणना को लेकर गांव गांव जाएंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वह जातिगत जनगणना की मांग करें. ऐसे में यदि भाजपा नेता जातिगत जनगणना को समर्थन करेंगे तो कहीं ऐसा न हो कि यूपी सरकार व केंद्र सरकार के लिए जातिगत जनगणना गले की फांस बन जाए और आने वाले चुनाव में लोग जातिगत जनगणना की मांग करने लगे.

ये भी पढ़ेंः इंटेलिजेंस अफसर बनकर IIMT विवि के कुलाधिपति से मांगे तीन करोड़ रुपए, कहा- नहीं दिए तो बर्बाद कर दूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details