उन्नाव: जंक्शन के पास लूप लाइन से गुजरी पटरी में दरार आ जाने से बड़ा रेल हादसा होते-होते हुए बच गया. बालामऊ जा रही सीतापुर सिटी पैसेंजर चटकी पटरी से गुजरी तो लोको पायलट को जर्क महसूस हुआ. इसके बाद पायलट ने जर्क महसूस होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम ने रेल पथ विभाग को सूचित कर पटरी को तुरंत दुरुस्त कराया.
उन्नाव: चटकी पटरी से गुजरी ट्रेन, बड़ा रेल हादसा टला
यूपी के उन्नाव में कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर बालामऊ जा रही सीतापुर सिटी पैसेंजर चटकी पटरी से गुजरी. इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लोको पायलट ने पटरी टूटी होने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद पटरी को तुरंत दुरुस्त कराया गया.
चटकी पटरी से गुजरी ट्रेन.
इसे भी पढ़ें:- तेजस के पैसेंजर्स चाह रहे फेयर 'लेस' फैसिलिटी 'मोर'
चटकी पटरी से गुजरी ट्रेन
- कानपुर-लखनऊ रेल रूट पड़ने वाले उन्नाव परिक्षेत्र में टूटी पटरी से ट्रेन गुजरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
- बावजूद इसके रेल प्रशासन सतर्क नहीं दिख रहा है.
- शुक्रवार को भी कानपुर-लखनऊ रेल रूट से सीतापुर सिटी पैसेंजर टूटी पटरी से गुजरी.
- जानकारी होने पर पटरी को तुरंत दुरुस्त कराया गया.
- लूप लाइन होने से ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा.