उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी हुई पटरी पर से गुजरी ट्रेन - कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर टूटी पटरी से गुजरी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर टूटे हुए ट्रैक से गुजर गई. चालक को जब इस बात का अंदाजा हुआ तो उसने इन्देमऊ एसएस को मेमो दिया, जिसकी सूचना के बाद दूसरी तरफ से आ रही रायबरेली पैसेंजर को बीघापुर स्टेशन पर रोका गया.

टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन.

By

Published : Sep 29, 2019, 5:15 PM IST

उन्नाव: रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर टूटी पटरी से गुजर गई. चालक को जब हल्के झटके महसूस हुए तो उसने इन्देमऊ एसएस को मेमो दिया, जिसके बाद दूसरी तरफ से आ रही रायबरेली पैसेंजर को बीघापुर स्टेशन पर रोका गया.

टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन.

लगातार हो रही ट्रैक फ्रैक्चर की घटनाएं
उन्नाव में रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इस सितंबर महीने में लगभग पांच घटनाएं ट्रैक फ्रैक्चर की हो चुकी हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन है कि ट्रैक फ्रैक्चर की घटनाओं को अनदेखा करता जा रहा है, जिससे कभी न कभी बड़ी ट्रेन दुर्घटना हो सकती है. आज उन्नाव-रायबरेली रूट पर इन्देमऊ के पास पटरी टूट गई. टूटी हुई पटरी से कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर गुजर गई. हालांकि इस दौरान बड़ा रेल हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें:-जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF के जवान के डूबने की आशंका

वहीं जब टूटे हुए ट्रैक से कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर गुजर रही थी तो ड्राइवर को झटके महसूस हुए, जिससे चालक ने इन्देमऊ के एसएस को मेमो देकर ट्रेन के जर्क होने की सूचना दी. वहीं जब एसएस ने कंट्रोल रूम को जर्क की सूचना दी तो कंट्रोल रूम ने आनन-फानन में ट्रैक के निरीक्षण के लिए टीम भेज दी, जिससे इन्देमऊ के पास ट्रैक फ्रैक्चर मिला, जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कानपुर-रायबरेली पैसेंजर को बीघापुर स्टेशन पर ही रोक दिया और ट्रैक सही करने के लिए कर्मचारियों को लगा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details