उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: क्षतिग्रस्त पुलिया में पानी भरने से आवागमन बंद

यूपी के उन्नाव जिले में उन्नाव और कानपुर को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त पुलिया में पानी भरने से आवागमन बंद हो गया है. लोग नाव के सहारे उन्नाव से कानपुर आ-जा रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि लोगों को नाव नि:शुल्क दी जा रही है.

etv bharat
पुलिया में पानी भरने से आवागमन ठप

By

Published : Aug 7, 2020, 10:34 PM IST

उन्नाव:जिले में 2 साल पहले बाढ़ की चपेट में आई क्षतिग्रस्त पुलिया अभी तक बदहाली के आंसू बहा रही है. 2 साल बीत जाने के बाद भी पुलिया को ठीक नहीं किया जा सका, जिसका खामियाजा जिले में लोगों को भुगतना पड़ रहा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से अब पुलिया की जगह पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बंद हो गया. फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के कालिमिट्टी-शिवराजपुर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. लोग नांव के सहारे उन्नाव से कानपुर आ-जा रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि लोगों को नाव नि:शुल्क दी जा रही है.

पुलिया में पानी भरने से आवागमन बंद

आपको बता दें कि उन्नाव के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से काली मिट्टी-शिवराजपुर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. करीब एक सैकड़ा गांवों व कस्बे के लोगों को कानपुर जाने व कानपुर की ओर से आने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. आपको बता दें कि दो साल पहले बाढ़ में कटा मार्ग अब तक न बनने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है.

दो साल पहले गंगा नदी में आई बाढ़ में फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के हिंदूपुर गांव के पास पुलिया बह गई थी. पुलिया व सड़क सहित करीब 30 मीटर हिस्सा बाढ़ में बह गया था. इस मार्ग के कटने से कानपुर के शिवराजपुर-उन्नाव-लखनऊ का सीधा संपर्क मार्ग लगभग दो साल से कट चुका है.

सैकड़ों गांवों पर संकट

आम दिनों में लोग दो पहिया वाहनों और पैदल चलकर कानपुर और फतेहपुर चौरासी व उन्नाव हरदोई मार्ग तक पहुंच जाते हैं, लेकिन इन दिनों गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आवागमन ठप हो गया है. कटान वाले तीस मीटर हिस्से में करीब पंद्रह फीट पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं गंगा कटरी क्षेत्र के 100 से अधिक गांवों के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. पुलिया में पानी भरने से सैकड़ों गांव संकट झेल रहे हैं.

ग्रामीणों का आवागमन बंद
करीब ढाई साल पहले हिंदूपुर के पास बाढ़ के पानी से काली मिट्टी शिवराजपुर मार्ग कट गया था. पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते वह आज तक ठीक नहीं हो सका. गंगा कटरी क्षेत्र के हजारों किसानों को कानपुर की मंडी से शिवराजपुर जाने में 60 से 70 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है, क्योंकि कानपुर को जोड़ने वाली पुलिया टूट चुकी है. बारिश का पानी भरने से कटी पुलिया में चारों ओर मानों बाढ़ सी आ गई है. आवागमन पूरी तरीके से ठप हो गया है. इस पुलिया के टूटने से दबौली, सरहा, सकतपुर, इस्माइलपुर, नौगवा, गढ़ाई, लवानी आदि कई गांव के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details