उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला को लूटकर उसकी हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार - ग्राम बिचपरी

यूपी के उन्नाव जिले में लूटने के बाद महिला की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दस दिन पहले महिला की हत्या कर शव फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सामान और लूटे गए गहने बरामद कर लिए हैं.

सकी हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
सकी हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2021, 8:26 PM IST

उन्नावःजिले के थाना अजगैन में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रेम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भितरेपार, दया शंकर निवासी ग्राम बिचपरी को पुलिस और सर्विलॉस टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने एक महिला से लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों से रस्सी, मोबाइल, गहने एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद कर लिया है.

17 फरवरी को मिला था महिला का शव
एक महिला का शव 17 फरवरी को ग्राम बिचपरी न्यू कमला होटल के पीछे एक यूकिलिप्टिस के बाग में मिला था. महिला के शव की शिनाख्त रोशनी उर्फ बब्ली पत्नी नेकराम निवासी ग्राम भितरेपार थाना अजगैन उन्नाव के रूप में हुई थी. पोस्टमार्टम में महिला की मृत्यु गला दबाने से हुई है, जिसकी जांच की जा रही थी. मृतका का पति नेकराम पुत्र बलदेव ने अजगैन थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने प्रेम व दयाशंकर के विरुद्ध पंजीकृत किया था.

हत्या करने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार
अनामिका ढाबा के पास से शुक्रवार की सुबह 7ः00 बजे पुलिस ने आरोपी प्रेम और दया शंकर को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया.दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतका रोशनी उर्फ बब्ली से प्रेम के साथ प्रेम संबंध थे. 16 फरवरी को बबली उर्फ रोशनी ने प्रेम को फोन कर कहा कि उसका पति लखनऊ से आने वाला है. हम लोग कहीं भाग चले तो प्रेम ने ऐसा करने से मना कर दिया, लेकिन वह नहीं मानी और घर से जेवर व पैसा लेकर चली आयी. इसके बाद तब प्रेम ने दयाशंकर को फोन किया. तब दयाशंकर अपनी मोटर साइकिल लेकर भितरेपार आया. यहां से दोनों ने बबली उर्फ रोशनी को मोटर साइकिल पर बैठाकर दिनभर घूमते रहे व समझाते रहे कि तुम अपने घर वापस चली जाओ. वह किसी तरह भी घर जाने को तैयार नहीं हुई.

पैसे व जेवर के लालच में कर दी थी हत्या
आरोपियों ने बताया कि इसके बाद में हम दोनों ने प्लान बनाया कि इसके पास जेवर व पैसा है. इसका जेवर पैसा लूटकर इसे मारकर ठिकाने लगा दिया जाए. तब हम दोनो रात में ग्राम बिचपरी न्यू कमला ढाबा के पास आये और आराम करने के बहाने से उसे लेकर हम दोनों न्यू कमला ढाबा के पीछे एक यूकेलिपटिस की बाग मे ले गये जहां काफी देर समझाते बुझाते रहे पर वह जिद पर अड़ी रही. कहने लगी कि यदि तुम मुझे लेकर बाहर कहीं नही जाओगे तो मैं शोर मचाऊंगी और तुम दोनों को जेल भिजवा दूंगी. यह बात सुनकर गुस्सा आ गया हम लोग उसका जेवर, पैसा, मोबाइल जबरदस्ती छीन लिये. दयाशंकर ने उसके दोनो पैर पकड़ लिया व प्रेम ने उसका हाथ से गला दबा दिया. जब वह शान्त हो गयी तो साथ में लाये जूट की रस्सी से उसका गला दबा दिया. इसके बाद जेवर, पैसा, मोबाइल रस्सी लेकर वहां से भाग निकले.


घटना से कुछ दूर पर सामान को गढ्ढे में गाड़ दिया
उन्होंने बताया कि बांस कोठी के पास गड्डा खोदकर एक पन्नी में जेवर, टूटा मोबाइल व रस्सी जिससे हत्या किये थे रखकर दबा दिये. सोचा कि जब मामला शान्त हो जायेगा तब जेवर बेचकर पैसा हम लोग आपस मे बांट लेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details