उन्नाव: जिले में कोरोना से लड़ाई में कई सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी अपना-अपना योगदान दे रहे हैं. एक ऐसी ही संस्था टिसेन, उन्नाव में काम कर रही है, जो लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर है. उन्नाव की टिसेन हेल्थ केयर के चेयरमैन प्रतिनिधि शशिराज भारती और उनकी टीम कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिये मैदान में आकर राहत सामग्री और खाद्यान बांट रही है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम कर रही इस संस्था ने शनिवार को एक संस्था द्वारा गोद लिए गए क्वारंटाइन सेंटर को 15 दिन का राशन और खाद्यान दे कर मदद की.
पुरवा क्षेत्र केे एक क्वारंटाइ सेंटर को सामाजिक सेवा के लिए प्रसिद्ध ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल ने गोद लिया था. जनपद में अपनी जनसेवा के लिए गरीबों की मदद के लिए जाने जाने वाले पुत्तन लाल इस क्वारंटाइन सेंटर में रोके गए लोगों के खाने की पूरी व्यवस्था की. जनपद की अग्रणी स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली कम्पनी टिसेन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार इस क्वारंटाइन सेंटर के लिए 15 दिन का राशन देकर मदद का हाथ आगे बढ़ाया.