उन्नाव:पीने के शुद्ध पानी के लिए तरस रहे शहरवासियों को अमृत योजना के जरिए जल निगम पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराएगा. खास बात यह है कि पीने का ये पानी फिल्टर मशीन के जरिए शोधित होकर लोगों के घरों तक पहुंचेगा, जिससे लोगों को घर बैठे शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सकेगा.
यही नहीं इसके लिए जल निगम लोगों के घरों में वाटर मीटर लगाएगा, जिससे पानी के इस्तेमाल के हिसाब से लोग बिल अदा करेंगे. हालांकि पहले फेज में 2 लाख की आबादी की प्यास बुझाने की जल निगम तैयारी कर चुका है, जिसमें शहर और शुक्लागंज कस्बे की आबादी शामिल है.
उन्नाव और शुक्लागंज कसबे के रहने वाले लोगों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि भूमिगत जल स्तर गिरने की वजह से पीने के शुद्ध पानी को तरस रहे लोगों को अब इस समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है. अमृत योजना के तहत जल निगम के अधिकारी जहां उन्नाव शहर के करीब सवा लाख आबादी वहीं शुक्लागंज के करीब 82 हजार लोगों को पीने का शुद्ध पानी घरों तक पहुचने की तैयारी में है.