उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी खरीद कर लौट रहे तीन युवक बाइक समेत कुएं में गिरे, दो की मौत और एक की हालत गंभीर

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक एक कुएं गिर गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर कुंए से 2 मजदूरों के शवों को निकाला. जबकि घायल एक युवक का इलाज किया जा रहा है.

बाजार
बाजार

By

Published : Mar 21, 2023, 10:58 PM IST

उन्नाव:माखी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम 3 मजदूर एक ही बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मिट्टी पड़ी होने की वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गए. हादसे में तीनों मजदूर पास के ही कुंए में चले गए. इस हादसे में 2 की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में स्थित अकबरपुर दबौली गांव के पास मंगलवार को 3 मजदूर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना गांव की बाजार से सब्जी खरीद कर लौट रहे थे. उसी समय रास्ते में पड़ी मिट्टी पर उनकी बाइक फिसल गई. जिससे तीनों मजदूर सड़क के किनारे स्थित एक कुएं में बाइक समेत गिर गए. सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कुएं से मजदूरों के शवों को बाहर निकाला. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से एवं घायल हो गया. पुलिस ने घायल मजदूर को उन्नाव जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

माखी थाना इंचार्ज रामासरे चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 3 मजदूर एक निजी भट्ठे पर काम करते थे. मंगलवार की देर शाम सभी सब्जी खरीदने बाइक से गए थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक हादसे के बाद तीनों मजदूर बाइक समेत कुएं में चले गए. उन्होंने बताया कि तीनों मजदूर लखीमपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस मृतक मजदूरों की पहचान कर सूचना उनके परिजनों को सूचना देगी.

यह भी पढ़ें- कानपुर में सात माह से निलंबित चल रहे सिपाही ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details