उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, 3 गांव सील - three villages sealed in unnao

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार को कोरोना मरीज के मिलने के बाद युवक के गांव सहित तीन गांवों को सील कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच में जुटा है.

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार

By

Published : May 2, 2020, 5:47 PM IST

उन्नाव: जिले में शनिवार को लगातार दूसरे दिन एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव के पास एक किलोमीटर के एरिया में आने वाले तीन गांवों को सील कर दिया गया है. बता दें कि युवक लखनऊ के चंदन डाइग्नोसिस में सफाई का काम करता था, जो लोग उस युवक के संपर्क में आए हैं, स्वास्थ्य विभाग उन सबकी जांच में जुटा है.

जानकारी देते जिलाधिकारी रवींद्र कुमार

पढ़ें पूरा मामला
गंज मुरादाबाद ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले ब्योली इस्लामाबाद में रहने वाला युवक श्याम मुरारी लखनऊ के चंदन डाइग्नोसिस में सफाईकर्मी है. उसी डाइग्नोसिस में काम करने वाली नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने श्याम मुरारी का तीन दिन पहले सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने सक्रियता दिखाते हुए उसे लखनऊ शिफ्ट कर दिया. उन्नाव में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

ब्योली इस्लामाबाद में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित युवक के गांव के आसपास पड़ने वाले दो अन्य गांवों सहित तीन गांवों को सील कर दिया गया है. सील किये गए गांवों में दैनिक उपयोग की सभी चीजों की उपलब्धता होम डिलीवरी के माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया गया है. गांवों का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है, जो लोग संक्रमित के संपर्क में आए हैं, उनकी पहचान करके सैम्पलिंग कराई जा रही है.
-रवींद्र कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details