उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बिल्हौर मार्ग पर नौबत गंज के पास तीन ट्रकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग लग गई, जबकि अन्य दो ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए.
बुधवार तड़के करीब 2 बजे बांगरमऊ से दो ट्रक बिल्हौर की तरफ जा रहे थे. दोनों ट्रक तेज गति से थे. तभी नौबत गंज के पास एक ट्रक दूसरे को ओवरटेक करने लगा. ओवरटेक करते समय ही अचानक सामने से एक ट्रक और आ गया, जिसमें सभी ट्रक चालकों का अपने-अपने वाहन पर से नियंत्रण खो गया और तीनों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगते ही एक ट्रक में आग लग गई और वह सड़क के नीचे जा गिरा. दोनों ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. एक ट्रक चालक का नाम रविकांत और दूसरे का नाम अरशद है. रविकातं मैनपुरी जिले का रहने वाला है, जबकि अरशद कानपुर देहात के रनिया का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: उन्नावः कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची, जिसने कोतवाली बांगरमऊ को सूचित किया. सूचना मिलने पर सीओ यादवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.