उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: 3 मंजिला इमारत में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू - सदर बाजार में एक इमारत में लगी आग

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

सदर बाजार में एक इमारत में लगी आग.

By

Published : Nov 6, 2019, 8:23 PM IST

उन्नाव: जिले के सदर बाजार में एक तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल के कमरे में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. खिड़की से आग की लपटें बाहर आता देख बाजार में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.

सदर बाजार में एक इमारत में लगी आग.
  • मामला जिले की सब्जी मंडी के पास सदर बाजार का है.
  • यहां रहने वाले अंकित जयसवाल के मकान की तीसरी मंजिल में आग लग गई.
  • अंकित कमरे में ताला लगाकर पत्नी के साथ कानपुर गया था.
  • कमरे से धुआं आता देख परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
  • स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
  • प्रशासन का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
  • हालांकि दमकल विभाग की सतर्कता की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details