उन्नाव: मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में उन्नाव जनपद के तीन लोगों की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना में अजीत कुमार उम्र 21 वर्ष, दिलीप कुमार उम्र 30 वर्ष, रमेश कुमार उम्र 43 वर्ष की डीसीएम से घर आते समय सड़क हादसे में मौत हो गई. ये लोग कोरोना महामारी के चलते मुंबई में फंसे हुए थे और डीसीएम से उन्नाव लौट रहे थे.
मुंबई से आ रहे उन्नाव के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत - मुंबई से आ रहे उन्नाव के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत
उन्नाव जनपद के भगवंत नगर विधानसभा के रहने वाले तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. कोरोना महामारी की वजह से तीनों मुंबई में फंसे हुए थे. मौका मिलते ही डीसीएम से घर आते समय मध्य प्रदेश के गुना में सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई.
मुंबई से आ रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत
मृतक अजीत के पिता रामकुमार ने बताया कि बेटे से मंगलवार को बात हुई थी. पहले वह आना नहीं चाहता था मगर फिर हमसे पूछा तो हमने कहा कि बड़े भाई रंजीत के साथ चले आओ. दुर्घटना में मृतक अजीत का बड़ा भाई रंजीत भी घायल है. वहीं मृतक दिलीप के चचेरे भाई जितेंद्र पाल ने बताया कि सुबह ही उन्हें पता चला कि ऐसा हादसा हो गया है.
उन्होंने बताया कि घटना में तीसरे मृतक रमेश कुमार की मां गांव पुरंदर पुर में रहती है. बाकी उसकी पत्नी शांति देवी अपनी दो बेटी और एक बेटे के साथ लखनऊ में रहती है.