उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: उपचुनाव के नामांकन में इतने लोग जा सकेंगे अंदर, जानिये क्यों - by election in bangarmau seat

यूपी की उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. उन्नाव जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. कलेक्ट्रेट परिसर की बैरिकेडिंग कर दी गई है.

Unnao District Administration
कलेक्ट्रेट परिसर को बैरिकेड कर दिया गया है

By

Published : Oct 8, 2020, 9:25 PM IST

उन्नाव: जिले में बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर 9 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा. चुनाव को लेकर उन्नाव जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर को बैरिकेड कर दिया गया है. साथ ही पुलिस बल भी तैनात किया गया है. नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्याशी के साथ उसके प्रस्तावक समेत दो लोग ही साथ जा सकेंगे.

जानकारी देते अपर जिलाधिकारी.

प्रत्याशी को नामांकन में कोविड नियमों का पालन करना होगा. फिलहाल अभी तक भाजपा सपा और बसपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. कांग्रेस ने आरती बाजपेई को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. तारीख घोषित होते ही संभावित प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने में ताकत झोंक दी है. बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर कुलदीप सिंह सेंगर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इसके बाद कुलदीप पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं 13 अप्रैल 2018 को कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 20 दिसंबर 2019 को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विधायक को रेप का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है.

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी और विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी. उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसमें बांगरमऊ सीट पर 3 नवंबर को मतदान होना है. वहीं 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नामांकन होंगे. उन्नाव अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ दो लोग ही अंदर जा सकेंगे. वहीं कलेक्ट्रेट से 200 मीटर पहले वाहन रोक दिए जाएंगे. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत पूरी प्रक्रिया की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details