उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे में तीन की मौत एक जख्मी

उन्नाव के बेटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस कहर में रीवा से आगरा की ओर जा रहे वेन्यू कार सवार की कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, कार में सवार 4 लोगों में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे  तीन की मौत एक जख्मी  Three killed and one injured  accident on Agra Expressway  उन्नाव के बेटा मुजावर थाना  लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे  ट्रेलर से टकराई कार  Unnao latest news  etv bharat up news
आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे तीन की मौत एक जख्मी Three killed and one injured accident on Agra Expressway उन्नाव के बेटा मुजावर थाना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे ट्रेलर से टकराई कार Unnao latest news etv bharat up news

By

Published : Feb 4, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:34 AM IST

उन्नाव:उन्नाव के बेटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस कहर में रीवा से आगरा की ओर जा रहे वेन्यू कार सवार की कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, कार में सवार 4 लोगों में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची बेटा मुजावर पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तड़के सुबह रीवा से चार लोग एक नई वेन्यू कार से आगरा की तरफ जा रहे थे, तभी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई.

आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे में तीन की मौत एक जख्मी
आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे में तीन की मौत एक जख्मी

इसे भी पढ़ें - मनीष गुप्ता हत्याकांड: आरोपी पुलिसवालों को कोर्ट ने जेल से किया तलब

कार में सवार अजय, आशुतोष, ब्रजेश व एक अन्य इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच पाती तब तक अजय, ब्रजेश व आशुतोष की मौत हो चुकी थी. इधर, इस दुर्घटना में जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, रेस्क्यू टीम ने दोनों गाड़ियों को एक्सप्रेस-वे से हटाकर यातायात चालू करा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 4, 2022, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details