उन्नाव: पैसे कमाने की चाहत में सऊदी अरब में फंसे जिले के तीन युवकों की वतन वापसी हो गई है. महीनों के शोषण के बाद मुल्क वापस आने पर ईटीवी भारत ने इन युवकों से खास बातचीत की. अपने साथ हुई ज्यादतियों की दास्तां सुनाते वक्त वे भावुक हो गए. इस दौरान युवाओं से अपील की कि थोड़ा कम खाएं लेकिन अपने देश में रहकर ही रोजी-रोटी कमाएं.
बता दें कि ईटीवी भारत ने इन युवकों के विदेश में फंसे होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद स्थानीय विधायक और विदेश मंत्रालय के सहयोग से इन युवकों की सकुशल वतन वापसी हो गई.
...जब नौकरी के लिए गए युवक रियाद में फंसे
बता दें कि 17 मार्च को उन्नाव के ये तीन युवक अपने चचेरे भाईयों से बातचीत के बाद नौकरी के लिए सऊदी अरब निकले थे. इसके लिए उन्होंने अपने चचेरे भाईयों को एक लाख से अधिक रुपये भी दिए थे. मुंबई के रास्ते ये तीनों सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे. यहां उन्हें एक महीने तक एक कंपनी में काम कराया गया. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने घर फोन कर अपने फंसने की जानकारी दी थी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय विधायक और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया था.