उन्नावःजिले में बुधवार को टेस्ट देने स्कूल गईं तीन छात्राएं अचानक लापता हो गईं. काफी देर बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित किला चौकी क्षेत्र की रहने वाली 3 लड़कियां घर नहीं लौटी तो परिजनों में हड़कंप मच गया.
परिजन छात्राओं को ढूंढने के लिए निकले लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने देर शाम सदर कोतवाली पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर लड़कियों को ढूंढने की गुहार लगाई. पुलिस ने तीनों लड़कियों को ढूंढने के लिए टीमें गठित की है, लेकिन 24 घंटे बाद छात्राओं को कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें 3 छात्राएं कहीं जाती हुई दिख रही हैं.
दरअसल, किला चौकी क्षेत्र के मोहल्ला शेर वाड़ा निवासी फखरुल इस्लाम ने थाना कोतवाली में गुरुवार देर शाम तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रीवा फातिमा, इलमा फातिमा पुत्री मोहम्मद वसीम निवासी कासिमनगर, नसरा बेगम पुत्री स्व. शमशाद अली तीनों राजा शंकर सहाय बालिका इंटर कॉलेज में एक साथ कक्षा 9 में पढ़ती हैं. तीनों छात्राएं बुधवार को स्कूल में टेस्ट देने गई थी लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटी.