उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दहेज में नहीं मिली कार, शौहर ने फोन पर बोला तीन तलाक

By

Published : Nov 2, 2019, 11:28 PM IST

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उससे दहेज में कार की मांग कर रहे थे, जब उसके पिता मांग पूरी न कर सके तो पति ने फोन से तीन तलाक कह दिया.

दहेज में कार न मिलने पर दिया तीन तलाक.

उन्नाव: तीन तलाक पर कानून बनने बाद भी तीन तलाक के मामले थम नहीं रहे. जिले में फिर से एक महिला ने पति पर तीन तलाक दिए जाने का आरोप लगाया है. इस पीड़ित महिला का आरोप है कि दहेज लोभी पति उसके घर वालों से कार और सोने के सामान की लगातार मांग कर रहा था. मांग पूरी न होने पर उसने महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि तीन दिन पहले ही पति ने तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता ने सदर कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने जांच कराकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

उन्नाव में दहेज में कार न मिलने पर दिया तीन तलाक.

दहेज में कार न मिलने पर दिया तीन तलाक

माखी थाना क्षेत्र के रुपऊ गांव की रहने वाली गुलप्सा की शादी 22 जनवरी 2018 को शहर कोतवाली में ईदगाह मोहल्ला के रहने वाले शमीम से हुई थी. गुलस्प का आरोप है कि शादी के बाद से लगातार पति और ससुराल वाले उसके पिता से दहेज में कार और 20 तोला सोना भी मांग रहे थे. जब मांग पूरी न हो सकी तो ससुराली जन मारपीट कर उसको मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता का आरोप है कि 15 मार्च 2019 को पति ने उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह अपने मायके आ गई.

फोन से सुनाया तीन तलाक का फरमान
बुधवार को गुलस्पा को उसके पति शमीम ने फोन कर तलाक दे दिया. फिलहाल पीड़िता ने न्याय के लिए शुक्रवार पुलिस का दरवाजा खटखटाया. एसपी एमपी वर्मा ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details