उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: तेज रफ्तार डीसीएम ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौत - उन्नाव सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने पांच लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
सड़क हादसे में तीन की मौत.

By

Published : Feb 23, 2020, 4:51 PM IST

उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शेखपुर नरी गांव के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

सड़क हादसे में तीन की मौत.
सदर कोतवाली क्षेत्र में पिकअप सीधा कर रहे पांच लोग सड़क हादसे के शिकार हो गए. दरअसल सामने से आ रही तेज रफ्तार एक डीसीएम ने पांच लोगों के टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें रजत, राजेश और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य रोहित व मयंक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के हैलेट में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-सीएए के विरोध में जाफराबाद क्षेत्र में प्रदर्शन, मेट्रो स्टेशन बंद

मृतक रजत की बहन ने बताया कि अभी 16 फरवरी को बहन की शादी हुई थी, जिसकी चौथी लेने के लिए आज रजत उसके घर जाने वाला था. तभी हम लोगों को सूचना मिली कि रजत का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई. रजत की बहन ने बताया कि पांचों लोग कानपुर के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details