उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में मीता शाह बाबा के मंदिर आई महिला को युवक ने मारीं तीन गोलियां - मंदिर आई महिला पर जानलेवा हमला

उन्नाव में पुलिस का भय लोगों के मन से खत्म होता जा रहा है. मंगलवार को मीता शाह बाबा के मंदिर में दर्शन करने आई महिला को एक युवक ने तीन गोली मार दी. (bullets fired on woman)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 6:05 PM IST

उन्नाव : पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पुरवा कोतवाली से चंद कदम दूर मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला को मंगलवार को एक युवक ने एक के बाद एक 3 गोली मार दी (bullets fired on woman). दिनदहाड़े सरेराह गोलीकांड से आसपास इलाके में हड़कंप मच गया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. एसपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, हमले का आरोपी रिश्ते में जख्मी महिला का भांजा है. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां से उसे हैलट हॉस्पिटल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. अभी उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

उन्नाव के मीता शाह बाबा के मंदिर में दर्शन करने आई महिला को गोकुल नाम के युवक ने 3 गोलियां मार दीं, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली की आवाज सुनकर मंदिर में भगदड़ मच गई. इस बीच गोली मार कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी थी. फिर उसे डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. पुरवा कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि गोलीबारी की शिकार हुई महिला की पहचान अमित कुशवाहा के तौर पर हुई है. गोली मारने वाले युवक से हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने गोली मारने वाले अभियुक्त को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी है. गोली मारने के पीछे क्या वजह रही है, यह अभी सामने नहीं आ पाया है.

पढ़ें : खेत की जुताई करने से मना करने पर दबंगों ने ट्रैक्टर चालक पर कुल्हाड़ी से किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details