उन्नाव: पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में गोवंश के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत उन्नाव की सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो उन्नाव जिले में प्रतिबंधित जानवरों को काटकर उनके मांस को अन्य जनपदों में बेचते थे.
कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में उन्नाव के पुरवा मोड़ के पास से तीन लोगों को दो कारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं इन कारों में प्रतिबंधित मांस, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा सहित एक तमंचा 315 बोर का बरामद हुआ है. अभियुक्तों के पास से चार चाकू और एक धार देने वाला पत्थर भी पुलिस ने बरामद किया है.