उन्नाव: जिले के बीघापुर तहसील क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है. वहीं क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन स्वास्थ विभाग की टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे गांव पहुंचे. उन्होंने गांव से आने-जाने वाले सभी मार्गों पर लगभग 1 किलोमीटर एरिया सील करा दिया.
उन्नाव में मिला कोरोना का तीसरा मरीज, एक किलोमीटर का एरिया किया गया सील - patient found corona positive
उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने एक किलोमीटर एरिया को सील करा दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि यह कोरोना मरीज 28 तारीख को दिल्ली से ट्रक द्वारा अपने घर आया था. उसी दिन बुखार आने पर वह पाटन दवा लेने गया था, जिसे संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया गया.
इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे लखनऊ के बक्शी तालाब स्थित साढ़ामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्वारंटाइन किया गया है. उसके संपर्क में आए ग्राम प्रधान गुड्डू शुक्ला को भी जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. वहीं उसके सम्पर्क में आए लगभग 25 और लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.