उन्नावःजिले के पुरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अज्ञात चोर शुभम ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी तिजोरी उठा ले गए. सुबह ग्रामीणों की सूचना पर दुकान पहुंचे स्वर्णकार के टूटे पड़े ताले और गायब तिजोरी को देखकर होश उड़ गए. पीड़ित की सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. कोतवाली प्रभारी, डाॅग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बड़ी ही बारीकी से जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, देर शाम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी और एएसपी ने थाने के दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कोतवाली प्रभारी को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है.
घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव चमियानी की है. कस्बा पुरवा मोहल्ला दलीगढ़ी निवासी शुभम सोनी पुत्र लक्ष्मी सोनी की शुभम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. प्रतिदिन की तरह शुभम देर शाम दुकान बंद करके घर चला आया. वहीं, गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दुकान में रखी तिजोरी जिसमें लगभग 7 किलो चांदी और लगभग 30 ग्राम सोना उठाकर चोर फरार हो गए.