उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने पार की सोने-चांदी से भरी तिजोरी - शुभम ज्वेलर्स कानपुर

उन्नाव जिले के पुरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अज्ञात चोर शुभम ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी तिजोरी उठा ले गए. घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी और एएसपी ने थाने के दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कोतवाली प्रभारी को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है.

etv bharat
पुरवा थाना क्षेत्र

By

Published : May 21, 2022, 10:30 PM IST

उन्नावःजिले के पुरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अज्ञात चोर शुभम ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी तिजोरी उठा ले गए. सुबह ग्रामीणों की सूचना पर दुकान पहुंचे स्वर्णकार के टूटे पड़े ताले और गायब तिजोरी को देखकर होश उड़ गए. पीड़ित की सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. कोतवाली प्रभारी, डाॅग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बड़ी ही बारीकी से जांच-पड़ताल की.

पुलिस ने पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, देर शाम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी और एएसपी ने थाने के दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कोतवाली प्रभारी को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है.

घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव चमियानी की है. कस्बा पुरवा मोहल्ला दलीगढ़ी निवासी शुभम सोनी पुत्र लक्ष्मी सोनी की शुभम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. प्रतिदिन की तरह शुभम देर शाम दुकान बंद करके घर चला आया. वहीं, गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दुकान में रखी तिजोरी जिसमें लगभग 7 किलो चांदी और लगभग 30 ग्राम सोना उठाकर चोर फरार हो गए.

पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़े एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले दो शातिर चोर

पुलिस ने घटना के खुलासा के लिए टीमें गठित कर जांच मे जुट गई है. वहीं, लाखों की हुई चोरी को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों व ग्रामीणों मे दहशत व्याप्त है. देर शाम घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे एसपी दिनेश त्रिपाठी और एएसपी शशि शेखर सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करके थाने के सिपाही हेड कांस्टेबल कृष्ण चंद्र सरोज और कांस्टेबल दीपक कुमार को निलंबित कर प्रभारी निरीक्षक को 7 दिवस के अंदर घटना का खुलासा करने के दिए कड़े निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details